IND vs AFG 1st T20 : अफगानिस्तान के खिलाफ T20 नहीं खेलेगा विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने बताया वजह ?

IND vs AFG 1st T20 : अफगानिस्तान के खिलाफ T20 नहीं खेलेगा विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने बताया वजह ?

 

भारत और अफगानिस्तान के बीच में होने वाला पहला टी20 मैच “मोहाली” में 11 जनवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम के कोच “राहुल द्रविड़” ने पृष्टि किया है कि बल्लेबाज “विराट कोहली” व्यक्तिगत कारणों से,“पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे ।

IND vs AFG 1st T20: सीरीज का पहला मुकाबला “भारत और अफगानिस्तान” के बीच खेला जाएगा मुकाबला 11 जनवरी को “मोहाली” में खेला जाएगा श्रृंखला का दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: इंदौर और बेंगलुरु में खेला जाएगा।

 

रोहित का जोड़ीदार :

 

राहुल द्रविड़” ने बताया कि इस दौरान कोहली की अनुपस्थिति में “रोहित शर्मा” के साथ “यशस्वी जायसवाल” परी का आगाज करेंगे और “शुभमन गिल” तीन नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। “राहुल द्रविड़” ने इस दौरान बताया कि “विराट कोहली” नीची कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएगा।

टेस्ट टीम के नियमित सदस्य जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है और ऋतुराज गायकवाड़ खेलने के लिए अभी फिट नहीं हैं। हार्दिक की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में रखा गया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

टी20 में भारतीय टीम: 

 

रोहित शर्मा (कप्तान)

शुभमन गिल

यशस्वी जायसवाल

विराट कोहली

तिलक वर्मा

रिंकू सिंह

जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

संजू सैमसन (विकेटकीपर)

शिवम दुबे

वाशिंगटन सुंदर

अक्षर पटेल

रवि बिश्नोई

कुलदीप यादव

अर्शदीप सिंह

मुकेश कुमार

आवेश खान

learn more

2 thoughts on “IND vs AFG 1st T20 : अफगानिस्तान के खिलाफ T20 नहीं खेलेगा विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने बताया वजह ?”

Leave a Comment