Upcoming Electric Scooter: भारत का सबसे ज्यादा रेंज (Range) देने वाला EV Scooter

भारतीय इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर: 

भारत में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के मामले में Ola इलेक्ट्रॉनिक सबसे ऊपर माना जाता है, पर ओला (Ola) इलेक्ट्रॉनिक का जितना रेंज (Range) होता है, लोगों को “रेंज” के मामले में बहुत ही तकलीफ का सामना करना पड़ता है, इसीलिए इसको ध्यान में रखते हुए “Rivot motors” अपना न्यू “इलेक्ट्रॉनिक” स्कूटर लॉन्च करने का तैयारी कर दिया है इस स्कूटर मे आपको हैवी बैटरी देखने को मिलेगा. जिसका वजह से आपको  ज्यादा रेंज (Range) मिलेगा ।

 

कंपनी का बयान: 

भारत में लोगो के अभी भी Electric Scooters ना खरीदने के पीछे एक बहुत बड़ा कारण Electric Scooters की Low Range और Fast Charging Technology की कमी है।

कंपनी इसे Scooter को लाने से पहले एक बड़ा इरादा इसकी Battery Capacity को बढ़ाना है, लेकिन ये बात भी जाहिर है की अगर कंपनी इसकी Battery Capacity बढ़ाती है तो इसकी Price भी Increase होगी। लेकिन कंपनी का दावा है की हम इस Electric Scooter को भी उन ही दामों पर Launch करेंगे जिस दाम पर Petrol Scooters मिलते हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RIVOT MOTORS (@rivotmotors)

NX100 फीचर्स :

Battery :- इसमें चार लिथियम-लोन बैटरी (Lithium-lon Battery) का Set लगा हुआ है। जिन्हे Full Charge होने में 5 से 6 घंटो का समय लगता है। इसके अलावा इसमें APU (Auxiliary Power Unit) System भी है जो अगर आपके Scooter की चारो “बैटरी डिस्चार्ज” हो जाये तो कुछ Power के साथ आपको आपकी Destination पर पहुंचने में मदद करता है।

Motor power:- 4.2kWh  

Top speed :- 90km/ph

RANGE :- 180-28Okm/charge. Range के मामले में ये Electric Scooter सबको पीछे छोड़ती हुई India की Top Range Electric Wheeler बनने वाली है। अभी तक कंपनी के बताए अनुसार इस Scooter का Top Model 280 km तक की Range देने वाला है जो की इससे पहले किसी भी “दोपहिया कंपनी” द्वारा Claim नहीं की गयी है।

Launch date and price: 

कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार का प्राइस जारी नहीं किया, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है, इसका प्राइस(price) 89,000 से 1.20 Lakh तक रह सकता है क्योंकि कंपनी का कहना है की “इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर” को लगभग “पेट्रोल स्कूटर”(petrol Scooter) की दम पर लॉन्च करेंगे!

पिछले दो सालों से “लांच” होने के लिए पेंडिंग (pending) पड़ा हुआ है, परंतु कंपनी को अभी भी जहां सुधार करने की जरूरत लग रहा है, वहां सुधार कर रहे हैं “फाइनली” आपको 2024 की शुरुआत में ही NX100 Market में अवेलेबल हो जाएगा ।

Learn More

Leave a Comment