Valentine Day: ऐसे करें प्यार का इजहार… जिंदगी भर बना रहेगा साथ, जानें एक्सपर्ट की राय

Happy Valentine’s Day 2024: प्यार के इजहार का अंदाजबयां ही कुछ और होता है. आप भी इन विशेज को किसी खास को भेजिए और कह दीजिए अपने दिल की बात.

 

Happy Valentine’s Day: वैलेंटाइंस डे यानि प्यार का दिन. वह दिन जब आप किसी खास से अपने दिल की बातें कहते हैं, अपनी मोहब्बत का इकरार और इजहार करते हैं. ये एक ऐसा दिन है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है और हवाओं में भी प्यार की खुशबू फैली रहती हैं. 14 फरवरी Valentine’s Day को सेंट वैलेंटाइन का दिन या फीस्ट ऑफ सेंट वैलेंटाइन भी कहते हैं. इसे थर्ड सेंक्चुरी के रोमन सेंट, सेंट वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है, ये प्यार, सौहार्द और लगाव को सेलेब्रेट करने का दिन है. माना जाता है कि सेंट वैलेंटाइन ने ईसाई जोड़ो को शादी करने में मदद की थी. 18वीं सदी से ही इसे सेलेब्रेशन के तौर पर मनाया जाने लगा. इस दिन को उनसे जोड़कर हर साल विश्व के कई हिस्सों में मनाते हैं. साथ ही, ये भी माना जाता है कि वैलेंटाइंस डे का उद्भव या कहें शुरुआत रोमन फेस्टिल Lupercalia से हुआ है

 

 

सोशल मीडिया के साथ तुलना करना बिल्कुल ठीक नहीं

 

आजकल सोशल मीडिया का प्रभाव बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसके कारण लोगों की जीवनशैली में बहुत सारा दिखावा आ गया है. इस संदर्भ में, रिश्तों और जीवन को सोशल मीडिया के साथ तुलना करना बिल्कुल ठीक नहीं है, क्योंकि यह सिर्फ़ वास्तविकता से दूरी बढ़ाता है.अपने रिश्तों को स्वस्थ रखने के लिए, आप छोटीछोटी चीजें कर सकते हैं ताकि प्यार दबाव में न बदल जाए. साहिबा चड्ढा का कहना है कि आजकल लोग लाखों के तोहफे एक दूसरे को देते हैं, पर इन सबकी जरूरत नहीं होती क्योंकि पैसों से प्यार को तौला नहीं जा सकता. अगर आप अपने प्यार को सही तरीके से जाहिर करेंगे, तो उन लाखों के गिफ्ट से उसकी महत्वता बहुत अधिक होती है. ऐसे में, आप छोटीछोटी चीजें कर सकते हैं जैसे कि प्यारा सा संदेश लिखना और ध्यान रखना कि आपके पार्टनर को किस चीज की जरूरत है.

Leave a Comment