Guntur Kaaram OTT Release Date महेश बाबू फिल्म Netflix पर कितना तारीख आएगा और मूवी टोटल कलेक्शन

Guntur Kaaram 12 जनवरी 2024 को रिलीज हो गया है महेश बाबू साउथ के सबसे फेमस एक्टर में गिने जाते हैं पर्दे पर आते ही सुपरहिट हो गया हैं। जल्दी आपको OTT पर रिलीज होता हुआ देखने को मिलेगा। फिल्म OTT रिलीज होने का लोगों को बेसब्री से इंतजार था तो आप लोगों का इंतजार अभी खत्म होने वाला है या आपको Netflix पर देखने को मिलेगा।

अगर आपने बाय चांसगुंटूर कारमथिएटर्स में मिस कर दी है या फिर आप दोबारा इस फिल्म का लुत्फ उठाने के लिए बेकरार हैं तो फिर फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आपको फिर से थिएटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि वैलेंटाइन वीक में फिल्म खुद ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।फरवरी 2024 को फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया गया

 

फिल्म की कहानी:

गुंटूर कारम‘ की कहानी की बात करें तो ये वीर वेंकट रमण (महेश बाबू) की कहानी है . रमन की मां वसुंधरा (राम्या कृष्णन) ने उसे त्याग दिया है और उसके पिता को जेल की सजा हो चुकी है. रमन को उनकी चाची (ईश्वरी राव) ने पाला है और वो अपनी मां से नफरत करता है.  फिल्म में स्रीलीला के साथ महेश बाबू की शानदार केमिस्ट्री भी दिखाई गई है जो दर्शकों का दिल जीत रही है.

 

‘गुंटूर कारमका बजट और पहले हफ्ते का कलेक्शन:

गुंटूर कारमके बजट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू की ये फिल्म 200 करोड़ की लागत से बनी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है और अपने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ अपना बजट निकालने के करीब है. बता दें कि अपनी रिलीज के पहले हफ्ते हीगुंटूर कारमने दुनियाभर में 164 करोड़ का कारोबार कर लिया था. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने करीब 70 करोड़ रुपए कमा लिए थे.

 

Learn More 

Leave a Comment