ह्रितिक रोशन फाइटर (Fighter) मूवी का स्टोरी और किसके ऊपर फिल्म को बनाया गया है, डायरेक्टर कौन

फाइटर फिल्म भारत के “इंडियन एयर फोर्स” के ऊपर में बेस्ट है उनको कितना चैलेंज फेस करना पड़ता है और कितना रिस्क लेना पड़ता है। यह कहानी “सोमेश्वर पठानी” (Shamsher pathania) के ऊपर फिल्म को बनाया गया है और पाकिस्तान ने “इंडियन एयर फोर्स” के ऊपर में किस तरह से चैलेंज (challenges) करता है यह हमें ट्रेलर देखकर मालूम पड़ रहा है

मूवी का स्टोरी रियल है यह स्टोरी 2010 में हुआ था तो इसी के ऊपर पूरा मूवी बनाया गया है

फाइटर फिल्म शूटिंग:

फाइटर मूवी का शूटिंग असम के एक छोटे से जिले में किया गया है जो की तेजपुर है यहां पर शूटिंग के टाइम कोई भी सामग्री का आवश्यकता होने पर बहुत ही मुश्किलों की सामना करना पढ़ता था मगर रियल लाइफ में जिस तरह से फेस करना पड़ा था उसी तरह से पूरा फिल्म को शूट और दर्शकों तक दिखाने के उद्देश्य से फिल्म को सूट भी वहीं पर किया गया है

 

फिल्म का एक्टर्स:

मूवी पर मैं कैरक्टर ह्रितिक रोशन दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर को में कैरेक्टर के रूप में आप लोगों को देखने को मिलेगा और इसमें विलन का कैरेक्टर करने वाला ऋषभ सोहनी (Rishabh Sawhney) होगा

 

फिल्म का रिलीज डेट और डायरेक्टर:

फाइटर मूवी 25 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा और आप लोग अपने नजदीकी सिनेमाघरों पर जाकर फिल्म को देख सकते हैं इसका डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद(Sidharth Anand) ने पूरा फिल्म को डायरेक्ट किया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *