shahid kapoor

Shahid Kapoor: “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया”9 फरवरी को देशभर की सिनेमाघरों पर रिलीज किया जाएगा

शाहिद कपूर और कृति सेनन का न्यू फिल्म “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया” हाल ही में ट्रेलर रिलीज हो गया है ट्रेलर देखकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की फिल्म पर रोमांस और ड्रामा का कंबीनेशन बहुत ही बेहतरीन तरीके से किया गया है दरअसल ट्रेलर देखकर यह पता चलता है की कृति ने फिल्म पर रोबोट का किरदार निभा रही है वही सहित कपूर साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे

Shahid Kapoor फिल्म रिलीज डेट:

फिल्म अगले महीने 9 फरवरी को देशभर की सिनेमाघरों पर रिलीज किया जाएगा शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- असंभव प्रेम कहानी की एक झलक लेकर आपके पास आ रहा हूं, यह लिखने के बाद शाहिद ने एक दिल और एक रोबोट का इमोजी लगा दिया।

फ़िल्म निर्देशक: अमित जोशी,आराधना साह

ट्रेलर में क्या दिखाया गया है:

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाते हैं कि शाहिद को कृति से प्यार हो जाता है। वो उसे शादी के लिए प्रपोज करते हैं। तब-तक उन्हें ये बात नहीं पता होती है कि कृति एक रोबोट हैं। सारी रस्मों रिवाज से दोनों की शादी हो जाती है। शाहिद कृति को अपने परिवार से मिलवाते हैं। कृति और शाहिद के परिवार से बातचीत के दौरान कई कॉमेडी सीन दिखाए गए हैं। शादी के अगले दिन ही कृति बेहोश दिखाई देती हैं। ये देखकर शाहिद घबरा जाते हैं, इस दौरान डिंपल कपाड़िया कृति को चेक करने आती हैं। डिंपल ही शाहिद को ये बताती हैं कि कृति रोबोट हैं, इसकी बैटरी खत्म हो गई है। इसे चार्ज करने की जरुरत है। ट्रेलर के आखिर में एक फाइट सीन दिखाया गया है। फाइट सीन के पीछे की कहानी फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगी।

 

फिल्म में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया नजर आएंगे। फिल्म में लगभग 31 साल बाद दोनों एक साथ नजर आने वाले हैं।

 

Learn More

One thought on “Shahid Kapoor: “तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया”9 फरवरी को देशभर की सिनेमाघरों पर रिलीज किया जाएगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *