Guntur Kaaram Review: महेश बाबू का फिल्म का रिव्यू, पर्दे पर आते ही सुपरहिट (महेश बाबू)
Social Media Review Gunter Kaaram: गुंटूर कारम 12 जनवरी 2024 को रिलीज हो गया है जिसे सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन मिल रहा है “महेश बाबू” का एक्टिंग को देखकर
महेश बाबू साउथ के सबसे फेमस एक्टर में गिने जाते हैं पर्दे पर आते ही सुपरहिट हो गया हैं इनका फैन फॉलोइंग कैसा है आप यह बात से लगा सकते हैं, “12 जनवरी” को और “तीन” फिल्मों की रिलीज के बीच “गुंटूर कारम” रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है, सोशल मीडिया पर सुबह से “गुंटूर कारम” को लेकर उत्साहित देखने को मिल रहा है जिसके चलते “ट्विटर” (Twitter) में गुंटूर मूवी टॉप(Top) पर ट्रेंड कर रहा है
गुंटूर कारम का फिल्म को लेकर शुरू से ही क्रेज देखने को मिल रहा है, वही पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अभी यह फिल्म बाजी मारती हुई नजर आ रही है हालांकि दर्शकों की फिल्म को लेकर बहुत ही अलग नजरिया है और बहुत ही एंटरटेनिंग है .
एक यूजर ने फायर इमोजी के साथ महेश बाबू की फिल्म के गानों पर डांस करते हुए रिएक्शन दिया है
Guntur Kaaram Vijayawada Day 1 Shows Count
187/187 Housefull 💥🔥 pic.twitter.com/HCZz0yp0RI
— Naveen MB Vizag (@NaveenMBVizag) January 11, 2024
दूसरे यूज़र ने कहा पहले पहले आप पर महेश बाबू का एक्टिंग परफॉर्मेंस मे कॉमेडी बहुत ही अच्छा दिखाया गया है
11AM 🦁💥 SUDHARSHAN 👑
🔥#BlockbusterGunturKaaram🔥#GunturKaaram 🌶️ @urstrulyMahesh ❤️ https://t.co/kyR7MVwMQO
— Viswa CM (@ViswaCM1) January 12, 2024
बता दें, सुपरस्टार महेश बाबू और मूवी डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास की गुंटूर कारम में जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है और कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 40 करोड़ की कमाई करेगी.
Learn More