Category Archives: भारत

India

ऐसा क्या हुआ नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए और बिहार के लोगों का क्या कहना है?

नीतीश कुमार अपने CM के पद से इस्तीफा दे देने का मेंन कारण नीतीश कुमार अपने ही बातों से बताया कि उनका कोई भी ऐसा अपना लोगों के प्रति काम करने से पहले बहुत कुछ फस करना पड़ता था इसके वजह से नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दिए और अभी तक यह मालूम नहीं चला है कि नीतीश कुमार आगे चलकर किस संगठन पर वह जाएंगे ।।

सभी संगठनों के बारे में नीचे हम लोग जानते हैं और उनका क्या कहना है यह भी जानेंगे?

अमित शाह जी बोल रहे थे ललन बाबू और नीतीश कुमार आपके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए और नीतीशकुमार  बोल रहे थे मर जाना कबूल है पर उनके( BJP)साथ जाना बिल्कुल नही झूठ बोल कौन रहा है

राम लहर पर भाजपा को विश्वास नहीं?

राजनीतिक धूर्तता का उदाहरण देना हो तो बिहार का देखिए। गोदी मीडिया की माने तो विश्व की सबसे बड़ी और रामलहर पर सवार बीजेपी, नीतीश कुमार को अपने पाले में लाने के लिए तरस रही है और पिछली सभी बातो पर मिट्टी डाल कर नीतीश को CM बना कर पुनः बिहार की सत्ता में हिस्सेदारी लेने जा रही है।

वही अरसे बाद मिली सत्ता को RJD इस मौक़े पर छोड़ना नहीं चाहती और सूत्रों के अनुसार केJDU के क़रीब तीस विधायक JDU छोड़ RJD के संपर्क में है जो नीतीश द्वारा पाला बदलने की स्थिति में RJD के साथ आ जाएँगे। धूर्तता के मामले में कोई भी पार्टी किसी से कम नहीं हैं रहना चाहती है।

इधर दिल्ली में बीजेपी ने भी परिस्थितियों को देखते हुए बिहार कांग्रेस में सेंधमारीं करते हुए दस विधायकों को अपने पक्ष में करने के लिए ED और CBI झोंक रखी है। वही स्थिति को और जटिल बनाते हुए RJD ने HAM पार्टी (NDA का गठबंधन दल) के जीतनराम माँझी को CM पद का ऑफर देकर NDA में भी सेंधमारीं कर दी है ।

इन परिस्थितियों में असल सत्ता की चाभी RJD के स्पीकर के पास है जो कभी भी किसी दल के कितने भी सदस्यों को अयोग्य घोषित करकेअपने दल की सरकार बनाने के लिए निर्णायक होगा, इस तिकड़मी गणित का उदाहरण बीजेपी, कर्नाटक, MP और महाराष्ट्र में कर चुकी है , देखना होगा कि बिहार में ऊँट किस करवट बैठता है ।

परंतु बीजेपी द्वारा उठाये जा रहे कदम यह बताने के लिए पर्याप्त है कि जिस प्रकार की राम लहर के बारे में गोदी मीडिया बता रहा है, वह बीजेपी स्वयं ही स्वीकार नहीं कर पा रही है और इसी का परिणाम है कि वो बिहार में एक बार फिर से अपना थूका हुआ चाटने की लिए मजबूर है।

 

Learn More

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो आए हैं भारत में 26 जनवरी को क्या करेंगे, इमैनुएल मैक्रो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो गुरुवार को जयपुर में रहे उन्होंने पीएम मोदी के साथ जयपुर रोड शो किया नरेंद्र मोदी और मैक्रो ने जयपुर के फेमस चाय पी, जिसका भुगतान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया किया गया यूपीआई (UPI) पेमेंट की प्रक्रिया को भी मैक्रो को बताया।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो जयपुर में करीब 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। यहां से वह सीधे “आमिर किले पहुंचे” जहां राजस्थान संस्कृति के अनुसार उनका स्वागत किया गया ।

मोदी और मैक्रो का रोड शो :

नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रो का रोड शो “त्रिपोलिया गेट” से शुरू करके “सांगानेरी गेट” पर रोड शो खत्म किया गया इसके बीच में इस दौरान रास्ते में मौजूद लोगों ने “मोदी मोदी के नारे लगाए” और “फूलों की बारिश किया” जिसको देखकर इमैनुएल मैक्रो बहुत ही प्रभावित हुए हैं, और उनको बहुत ही अच्छा लगा ।

 मोदी और मैक्रो के 26 जनवरी सेलिब्रेशन :

 राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो 26 जनवरी के सेलिब्रेशन पर उपस्थित होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रो दोनों ही सेलिब्रेशन के स्थान पर पहुंच चुके हैं और बताया कि उनकी इस साल की सेलिब्रेशन पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो भी उनके साथ इस आयोजन पर उपस्थित है, उन्हें इस आयोजन पर आकर कैसा लगा तो खुद ही बताएंगे, कि उनको भारत में आकर और उनकी संस्कृति को देखकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा। यहां के लोगों कि राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी की ऊपर इतना प्रेम है। साथ में बताया कि आगे चलकर एक साथ में बहुत सारे काम भी करेंगे, ताकि दोनों देश तरक्की कर सके ।

 

Learn More