प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो गुरुवार को जयपुर में रहे उन्होंने पीएम मोदी के साथ जयपुर रोड शो किया नरेंद्र मोदी और मैक्रो ने जयपुर के फेमस चाय पी, जिसका भुगतान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया किया गया यूपीआई (UPI) पेमेंट की प्रक्रिया को भी मैक्रो को बताया।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो जयपुर में करीब 2:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचे, जहां राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उनका स्वागत किया। यहां से वह सीधे “आमिर किले पहुंचे” जहां राजस्थान संस्कृति के अनुसार उनका स्वागत किया गया ।
Watch: French foreign legion marches on the Kartavya Path, Rafale jets take part in fly-past at India’s Republic day celebration 2024. French President Macron is the chief guest on this year’s Republic day. pic.twitter.com/IFP3hworJk
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 26, 2024
मोदी और मैक्रो का रोड शो :
नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रो का रोड शो “त्रिपोलिया गेट” से शुरू करके “सांगानेरी गेट” पर रोड शो खत्म किया गया इसके बीच में इस दौरान रास्ते में मौजूद लोगों ने “मोदी मोदी के नारे लगाए” और “फूलों की बारिश किया” जिसको देखकर इमैनुएल मैक्रो बहुत ही प्रभावित हुए हैं, और उनको बहुत ही अच्छा लगा ।
#WATCH | PM Modi and French President Emmanuel Macron hold roadshow in Rajasthan’s Jaipur pic.twitter.com/jEC3PSt8KW
— ANI (@ANI) January 25, 2024
मोदी और मैक्रो के 26 जनवरी सेलिब्रेशन :
#WATCH | PM Modi and French President Macron visit Jantar Mantar, the famous solar observatory established by Maharaja Sawai Jai Singh, in Rajasthan’s Jaipur pic.twitter.com/n7ZWxCuYtO
— ANI (@ANI) January 25, 2024
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो 26 जनवरी के सेलिब्रेशन पर उपस्थित होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं। नरेंद्र मोदी और इमैनुएल मैक्रो दोनों ही सेलिब्रेशन के स्थान पर पहुंच चुके हैं और बताया कि उनकी इस साल की सेलिब्रेशन पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो भी उनके साथ इस आयोजन पर उपस्थित है, उन्हें इस आयोजन पर आकर कैसा लगा तो खुद ही बताएंगे, कि उनको भारत में आकर और उनकी संस्कृति को देखकर उन्हें बहुत ही अच्छा लगा। यहां के लोगों कि राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी की ऊपर इतना प्रेम है। साथ में बताया कि आगे चलकर एक साथ में बहुत सारे काम भी करेंगे, ताकि दोनों देश तरक्की कर सके ।